Lucknow Crime: लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके के ईशापुर गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां एक 24 वर्षीय महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस हत्याकांड सूचना मिलते ही थाने की पुलिस के साथ-साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार ईसापुर गांव में एक घर में मां-बेटी के शव खून से लथपथ मिले। किसी ने घर में घुसकर मां बेटी का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। 24 साल की महिला और उसकी सात साल की बेटी की निर्दयता से हत्या हुई है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात जायजा लेने के बाद फोरेंसिक टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है उसका पति मुंबई में काम करता है। पुलिस अभी अन्य जानकारी जुटा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
Also Read: Lucknow Crime: ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार