झांसी में डबल मर्डर से सनसनी, तलवार से काटकर पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाला डबल मर्डर का मामला सामने आया। टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव में एक युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी की तलवार से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
हमले में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
दंपती की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परेशान हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना कानून व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
Also Read: Lucknow News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में टक्कर, स्टाफ के कई सदस्य घायल