Barabanki News: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन, छलका बुजुर्गों का दर्द
Sandesh Wahak Digital Desk: वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, बाराबंकी तथा सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, बाराबंकी के संयुक्त तत्वाधान में लखपेड़ा बाग स्थित कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. ‘क्या वरिष्ठ नागरिक होना अभिशाप है?’ विषय पर हुई गोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संयोजक बाबूलाल वर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिक अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने आदर्श के रूप में भगवान राम, श्रवण कुमार इत्यादि को अपना आदर्श ना मानकर बॉलीवुड अभिनेताओं, राजनेताओं तथा क्रिकेटर को अपना आदर्श मान रही है, जिसके परिणाम स्वरूप वह समाज के तमाम अच्छे मूल्यों को भूल गई है. आज की युवा पीढ़ी अपने मां-बाप तथा अन्य श्रेष्ठ परिजनों को वह सम्मान नहीं दे रही है, जैसा की उन्हें मिलना चाहिए.
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महासचिव डॉ. आरडी यादव ने कहा कि हम सेवानिवृत कर्मचारी तो कम से कम इस समय पेंशन भोगी होने के नाते सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो रहा है. परंतु, इसी समाज में आज का किसान, मजदूर जैसे तमाम वरिष्ठ नागरिक अपना जीवन यापन विषम परिस्थितियों में कर रहे हैं. आज समाज में संयुक्त परिवार विखंडित होने के कारण तमाम वरिष्ठ नागरिकों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इस अवसर पर युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती शिल्पी वर्मा, प्रधानाध्यापिका ने कहा कि उन्हें अचरज होता है कि बुजुर्गों को इस दिवस पर एक ऐसे विषय पर गोष्ठी करनी पड़ रही है, जो समाज के लिए सोचनीय है. ऐसे हालात आने ही नहीं चाहिए.
राजकीय इंटर कॉलेज सिरौली गौसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कृष्ण यादव, केपी ओझा, रामगोपाल चौधरी, रामदयाल यादव, अशोक सोनी, ए.एल. गुप्ता, लालजी वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर 7 वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया. जिसमें सैयद इफ्तिखार हुसैन, रामखेलावन वर्मा, राम शंकर गुप्ता, सूर्य लाल वर्मा, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा तथा श्री राम जायसवाल का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Also Read: अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर पीड़ित के घर भेजा प्रतिनिधिमंडल, दी आर्थिक सहायता