वापस पाकिस्तान भेजी जाएगी सीमा हैदर, नहीं मिले जासूस होने के सबूत
Sandesh Wahak Digital Desk: मोबाइल गेम पबजी (PUB-G) से शुरू हुई सचिन और सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी पर अब विराम लग गया है. सचिन के प्यार में पागल होकर अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत में आई सीमा हैदर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. यूपी एटीएस (UP ATS) की तरफ से सीमा हैदर की जा रही पूछताछ अंतिम पड़ाव पर है. पूछताछ में सामने आया है कि सीमा हैदर कोई पाकिस्तानी जासूस नहीं है और ना ही इसके कोई पुख्ता सबूत मिले हैं. वहीं, अब सीमा हैदर को वापस से पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही एटीएस आधिकारिक बयान जारी करेगा. बता दें कि पिछले कई दिनों से सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ जारी थी.
पाकिस्तानी जासूस होने के सबूत नहीं
यूपी एटीएस की पूछताछ में एक बात साफतौर पर सामने आई है कि सीमा हैदर कोई पाकिस्तानी जासूस नहीं है. अब सीमा हैदर को वापस उनके मुल्क पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर के भारत आने के बाद वह अराजक तत्वों और कट्टरपंथियों के निशाने पर है. सीमा हैदर को कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं. जिसे देखते हुए सीमा गुलाम हैदर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. सीमा-सचिन की सुरक्षा में दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
यूपी एसटीएस कर रही पूछताछ
सीमा हैदर को यूपी एसटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को अपने साथ ले जाकर हाईटेक तकनीक से पूछताछ की है. सीमा हैदर की बोलचाल से जासूस होने का शक गहराया है. बता दें कि सीमा हैदर की नोएडा के सचिन मीणा से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद नेपाल में सचिन से सीमा हैदर ने शादी की थी. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा पहुंची है.
Also Read: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी के नेता होंगे शामिल