फिर गिरफ्तार हो सकती है सीमा हैदर, IB ने दिखाया रेड फ्लैग
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की कहानी अब नया मोड़ लेती जा रही है, जहाँ उसके पास मिला सामान उसे फिर से गिरफ्तार करवा सकते हैं। जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में सीमा को अरेस्ट किया जा सकता है। बता दें सीमा के पास से अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट, अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ वाले डॉक्यूमेंट के अलावा एक टूटा फोन मिला है।
वहीं छानबीन में सामने आया है कि सीमा ने अपनी पाकिस्तान की सिम भी तोड़ कर फेंक दी थी, इस फोन और सिम का डेटा डिलीट किया। वहीं भारत आने के रास्ते में उसने शारजाह और काठमांडू में भी सिम खरीदे। इसके साथ ही सीमा के पास खुद का एक्टिव फोन था, लेकिन वो पाकिस्तान से सचिन को कॉल किसी अनजान व्यक्ति के हॉटस्पॉट से करती थी।
सचिन के पास भी एक टूटा फोन मिला है। वहीं 18 जुलाई को लगातार दूसरे दिन यूपी एटीएस सीमा-सचिन को अपने साथ कथित सेफ हाउस ले गई, यहां दोनों से पूछताछ की गई।
Also Read: Lucknow News: वाराणसी के लिए हवाई सेवा अगले माह से शुरू, इस शहर के लोगों को सहूलियत