एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा कड़ी, प्रदर्शन और रैलियों पर रोक
इस्लामाबाद: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के लिए विभिन्न देशों के विदेशी प्रतिनिधिमंडल रविवार को पाकिस्तान पहुंचने लगे हैं। इस्लामाबाद में 15-16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बैठक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस का 76 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, भारत का चार सदस्यीय आधिकारिक दल, चीन का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, किर्गिस्तान और ईरान के प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम के मद्देनज़र इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सुरक्षा के लिए 9,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और शहर में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पाकिस्तान पूरी तरह तैयार
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, “हम सभी विदेशी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार हैं। चीनी प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जबकि भारत ने इस तरह की कोई मांग नहीं की है।”
इस बीच, इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) ने अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 15 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है, लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगाते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय आयोजन में नकारात्मक संदेश देंगे। बता दे, एससीओ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान, भारत, चीन, रूस और ईरान सहित कई सदस्य देशों के नेता भाग लेंगे।
Also Read: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, उन्हें बताया भारत का महान सपूत