G20 मीटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद, एंटी ड्रोन डिवाइस हुई तैनात
Sandesh Wahak Digital Desk : श्रीनगर में 22 से 24 मई को होने वाली G20 मीटिंग को लेकर कश्मीर में हाई अलर्ट पर है, वहीं G20 की यह बैठक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में होगी। बता दें कि इसमें करीब 100 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे।
वहीं मीटिंग के मद्देनजर यहां हवा, पानी और जमीन सब जगह स्पेशल फोर्सेस की चौकस नजर है, वहीं भारतीय सेना के साथ ही BSF, CRPF, SSB और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार का कहना है कि फील्ड पर फोर्स तैनात है तो सेना ड्रोन से निगरानी कर रही है, वहीं ड्रोन से आतंकी हमले का खतरा है इसे देखते हुए एंटी ड्रोन डिवाइस लगाई गई हैं।
इसके साथ ही डल झील में नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो ने बोट के जरिए निगरानी में जुटे हैं, बता दें कि पिछले साल भारत को G20 की अध्यक्षता मिली थी। इसका शेड्यूल जारी करते हुए भारत सरकार ने श्रीनगर में मीटिंग की जानकारी दी तो पाकिस्तान और चीन ने आपत्ति जताई थी, इसके साथ ही गृह मंत्रालय को भी आतंकी हमले का इनपुट मिला था।
Also Read: 2000 का नोट अब होगा बंद, RBI ने जारी किया नया फरमान