लखनऊ में बसपा मुख्यालय पर सुरक्षा मॉक ड्रिल, NSG और पुलिस ने परखी तैयारियां

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को बसपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों को परखना था।
मॉक ड्रिल के तहत मायावती को डमी एंबुलेंस के जरिए बसपा मुख्यालय से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा उपचार के बाद उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया। इस दौरान एनएसजी कमांडो, यूपी पुलिस, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया। पूरे अभ्यास के दौरान बसपा कार्यालय और उसके आसपास सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके। इसमें स्नाइपर यूनिट, बम निरोधक दस्ते और कमांडो टीमों ने भी हिस्सा लिया।
क्यों किया गया यह मॉक ड्रिल?
सूत्रों के मुताबिक, यह मॉक ड्रिल हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और संभावित खतरों से निपटने के लिए किया गया। मायावती जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं और उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसलिए समय-समय पर इस तरह के अभ्यास किए जाते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी पर जोर
इस मॉक ड्रिल के जरिए इमरजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन, मेडिकल सहायता, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा बलों की कोऑर्डिनेशन को परखा गया। अधिकारी इसे नियमित सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा बता रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी रहे। बसपा मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में इस अभ्यास के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रही, जिससे यह साफ है कि मायावती की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
Also Read: क्या अय्याश व भ्रष्ट अफसरों के हाथों में गिरवी रखी जा रहीं उत्तर प्रदेश की जेलें?