Bahraich Encounter: जिस अस्पताल में भर्ती है सरफराज और तालीम, बढ़ाई गई वहां की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के 5 आरोपियों को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो को एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली है. घायल हालत में सरफराज और तालीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Bahraich Violence

इन दोनों के पैर में गोली लगी है. जिस अस्पताल में दोनों भर्ती हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF) की टुकड़ियों को लगाया गया है. अस्पताल से लेकर हिंसा प्रभावित इलाके में भारी फोर्स तैनात है.

बताया जा रहा है कि आज जुमे की नमाज है, ऐसे में पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती. वह बहराइच जिले के हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों को 9 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है. खुद डीएम, एसपी सड़कों पर निकल आए हैं. और गश्त कर रहे हैं. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

आपको बता दें कि मालूम हो कि 17 अक्टूबर की दोपहर को बहराइच हिंसा के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. इसमें 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी, एक आरोपी का नाम सरफराज है, जबकि दूसरा आरोपी तालीम है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एनकाउंटर बहराइच के नानपारा क्षेत्र में हुआ, जहां से नेपाल की सीमा सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है.

Bahraich Violence

पुलिस का कहना है कि उसने बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटे मोहम्मद सरफराज़, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफज़ल को गिरफ्तार किया है. वहीं, आज (शुक्रवार) जुमे की नमाज होगी, इससे पहले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बहराइच में ऐसे भड़की थी हिंसा

Bahraich Violence

आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था. इस दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई.

आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल एक घर की छत पर चढ़ गया. और भगवा झंडा लहराने लगा. तभी घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा. जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल, हालात सामान्य हैं.

Also Read: UP ByPolls 2024: फूलपुर, करहल, मीरपुर समेत सभी 9 सीटों पर आज से नामांकन, BJP के लिस्ट का अभी भी इंतजार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.