S Jaishankar: और ज्यादा पावरफुल हुई विदेश मंत्री की सिक्योरिटी, चौबीसों घंटे साथ रहेंगे सशस्त्र कमांडो
S Jaishankar Security: केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा (S Jaishankar Security) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है और अब इस तरह जयशंकर को वाई की जगह अब जेड कैटेगरी की सुरक्षा (Z Category Security) मिलेगी.
बताया जा रहा है कि आईबी (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई है. इससे पहले विदेश मंत्री के पास दिल्ली पुलिस के कमांडो द्वारा वाई कैटेगरी की सुरक्षा (Y Category Security) मिली थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को एस जयशंकर (S Jaishankar) की सुरक्षा का प्रभार लेने के लिए कहा है, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदान किया जाता है. 68 वर्षीय एस जयशंकर की सुरक्षा वाई श्रेणी के सुरक्षा घेरे में दिल्ली पुलिस की एक सशस्त्र टीम कर रही थी.
सूत्रों के मुताबिक, अब विदेश मंत्री को सीआरपीएफ द्वारा बड़े जेड श्रेणी के सुरक्षा कवर के तहत संरक्षित किया जाएगा, जिसमें देश भर में शिफ्टों में चौबीसों घंटे उनके साथ लगभग 14-15 सशस्त्र कमांडो रहेंगे.
Also Read: Israel Palestine War: इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू होगा Operation Ajay