SEBI, NSDL और NSE को देनी पड़ सकती है ₹1400 करोड़ की पेनाल्टी, जानिए क्या है पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) के हालिया आदेश के बाद इंडियन सिक्योंरिटीज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) को ₹1,400 करोड़ से ज्यादा की वित्तीय देनदारी का सामना करना पड़ सकता है.
इस आदेश में तीनों संस्थाओं से कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की तरफ से ब्रोकरेज के लेंडर्स को गिरवी रखे गए शेयरों को वापस करने या फिर लेंडर्स को सिक्योरिटीज की वैल्यू के साथ-साथ 10% प्रति साल के ब्याज के साथ मुआवजा देने के लिए कहा गया है.