BJP-JDU में आज सीट शेयरिंग हो सकती है फाइनल, दिल्ली पहुंच रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जहां दिल्ली में आज बिहार एनडीए की सीटों पर मंथन संभव है। वहीं बिहार में एनडीए दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रात दिल्ली आ रहे हैं, नीतीश कुमार 2 दिन दिल्ली ही में रहेंगे और 21 को दोपहर में वापस पटना जायेंगे। बीजेपी के तरफ से मंगल पांडे और सम्राट चौधरी आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के साथ फाइनल मीटिंग करेंगे।
जानकारी के अनुसार बीजेपी – 17/18 सीट पर, जेडीयू – 15/16 सीट, एलजेपी (आर) – 5, उपेंद्र कुशवाहा – 1, जीतन राम मांझी – 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के बीच मुख्य बातचीत बिहार के 3/4 सीटों की अदला बदली पर होनी है, वहीं जेडीयू की 2 सीट काराकाट और गया क्रमशः उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को मिल दिया जा सकता है।
इस स्थिति में नीतीश कुमार की पार्टी को कौन सी दो सीटें दी जाएंगी, यह तय होना बाकी है। काराकाट और गया के अलावा अगर बात करें तो शिवहर या औरंगाबाद की सीट को लेकर भी बातचीत अभी अंतिम तौर पर होनी है, जहां शिवहर या औरंगाबाद की सीट से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को टिकट देने पर चर्चा हो सकती है, यह दोनों सीटें बीजेपी की हैं।
इसके अलावा जेडीयू के मौजूदा सांसद सुनील पिंटू को इस बार बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर सीतामढ़ी या शिवहर से टिकट दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। चिराग पासवान की अगर बात करें तो वह बाल्मिकी नगर सीट की मांग कर रहे हैं जो जेडीयू के पास फिलहाल है।
Also Read : UP Politics: ओपी राजभर का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- मुसलमानों को ठगने में कांग्रेस सबसे आगे