TMC विधायक के घर 19 घंटे चला तलाशी अभियान, 70 लाख रुपये की नकदी बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk : आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर तलाशी के दौरान करीब 70 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज स्थित विधायक के आवास पर बुधवार को सुबह शुरू हुई तलाशी करीब 19 घंटे बाद देर रात खत्म हुई।
अधिकारी ने कहा कि ‘हमने बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी के दौरान 70 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम वहां क्यों रखी गई थी’।
जब विधायक से इस मामले पर संपर्क किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बिस्वास ने कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीता था, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
बुधवार को बिस्वास के निवास उनकी ‘बीड़ी’ फैक्ट्री और गोदाम, निजी स्कूल पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आयकर अधिकारियों ने बिस्वास के करीबियों से पूछताछ भी की।
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी कथित तौर पर कुछ अतिरिक्त व्यवसायों की जांच कर रहे हैं। जिनके बारे में विभाग को जानकारी होने के अलावा सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक भी जुड़े हो सकते हैं।
इस मामले में न तो बिस्वास और न ही तृणमूल कांग्रेस के किसी नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।