Search and Destroy Operation: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छात्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अन्य आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो जुटे हुए हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस जवानों के साथ जुटे हुए हैं।

जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।

अधिकारियों के मुताबिक, सतर्क जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल क्षेत्र में अग्रिम वन क्षेत्र में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को देखा और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है तथा अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.