एसडीएम ज्योति मौर्य की बढ़ रही मुश्किलें, अब लोकायुक्त पहुंचा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या की मुश्किलें लगातार बढ़ ही रही हैं, जहाँ पति आलोक मौर्य ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ शिकायत की थी। बता दें भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आजाद अधिकार सेना मुखर हो गई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पीसीएस अफसर ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद छिड़ा हुआ है, और पति-पत्नी का यह विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

दूसरी ओर आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने जानकरी देते हुए बताया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के द्वारा उपलब्ध कराए गए डायरी के पन्ने लोकायुक्त को दिए हैं, वहीं हस्तलिखित पन्नों में भ्रष्टाचार की एंट्री है, इसमें विभिन्न मदों और विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेनदेन की बातें दर्ज की गई हैं।

इसके साथ ही आरोप है कि आलोक मौर्य ने शिकायत की थी कि सभी एंट्री ज्योति मौर्य की नौकरी में प्राप्त अनुचित धन के लेनदेन से संबंधित हैं, उनके द्वारा खुद लिखी गई हैं।

Also Read: संघीय ढांचे को कमजोर कर रही भाजपा: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.