यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, ये 6 जिले होंगे इसमें शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी विधानसभा में सोमवार से मानसून सत्र जारी है. मानसून सत्र के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के प्रस्ताव को सदन में पेश किया गया. जिसके बाद एनआरसी की तर्ज पर एससीआर बनाने की तैयारी का विधेयक विधानसभा से पास हो गया.

एससीआर में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को शामिल किया गया है. इन जिलों की 27,826 वर्ग किमी भूमि को एससीआर में शामिल किया गया है. इसका मुख्यालय राजधानी में बनाया जाएगा.

नवगठित उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में राजधानी लखनऊ (2,528 वर्ग किमी) के साथ-साथ हरदोई (5,985 वर्ग किमी), सीतापुर (5,743 वर्ग किमी), उन्नाव (4,558 वर्ग किमी), रायबरेली (4,609 वर्ग किमी) और बाराबंकी (4,402 वर्ग किमी) के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. NCR की तर्ज पर SCR बनेगा.

 

Also Read : आजम खां को मिली बड़ी राहत, अदालत ने डूंगरपुर मामले में पाया निर्दोष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.