स्कॉटलैंड बिगाड़ सकता है इन टीमों का खेल, जानें क्वालीफायर की स्थिति
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत में इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के लिए क्वालीफायर राउंड टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में इन दिनों खेला जा रहा है। बता दें इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और 9 जुलाई को अंत में सिर्फ दो टीमें ही क्वालीफायर से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मेन राउंड में जगह बना पाएंगी।
इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले से ही मेन राउंड में मौजूद हैं। दूसरी ओर क्वालीफायर राउंड में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वेस्टइंडीज की टीम सुपर सिक्स के मुकाबले में स्कॉटलैंड से हारने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
वहीं वेस्टइंडीज के अलावा ओमान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई, इसके अलावा नीदरलैंड के लिए भी लगभग एंट्री के रास्ते बंद हो गए। बात करें अगर क्वालीफायर की स्थिति की तो जिम्बाब्वे और श्रीलंका में से कोई एक टीम 8 अंकों का आंकड़ा छूकर 9 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के साथ वर्ल्ड कप का टिकट कटवा लेगी।
इसके अलावा बचे हुए एक स्थान के लिए इन दोनों में से कोई एक टीम और स्कॉटलैंड व नीदरलैंड के बीच जंग देखने को मिलेगी यानी स्थान एक और मुकाबला होगा त्रिकोणीय।
Also Read: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले पूर्व कप्तान जेसन होल्डर- आज नहीं तो कल यह होना था