SCO शिखर वार्ता: अगले हफ्ते पाकिस्तान में विदेश मंत्री एस जयशंकर की भागीदारी पर टिकी सबकी निगाहें

SCO शिखर वार्ता: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले हफ्ते पाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए तैयार हैं। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होगा, जिसमें चीन, रूस और अन्य एससीओ सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं की भागीदारी होगी। सबकी निगाहें जयशंकर के बेबाक अंदाज पर टिकी हैं, खासकर ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध संवेदनशील स्थिति में हैं।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यावरण, और सामाजिक-सांस्कृतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, एससीओ के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और संगठन के बजट को मंजूरी दी जाएगी।

इस बीच, पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विरोध प्रदर्शनों से जूझ रही है, जिसके कारण इस्लामाबाद में 2 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

Also Read: 2024 US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान: ‘भारत विदेशी उत्पादों पर लगाता है सबसे ज्यादा टैक्स, राष्ट्रपति बनने पर हम भी करेंगे ऐसा’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.