SCO Summit 2024: आज पाकिस्तान रवाना होने की तैयारी में हैं एस.जयशंकर, इस्लामाबाद में किये कड़े सुरक्षा इंतजाम
SCO Summit 2024: शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन आज यानी 15 अक्तूबर से इस्लामाबाद में शुरू होने जा रहा है। इस बेहद आवश्यक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आज मंगलवार को पाकिस्तान रवाना होंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच हो रही है, जहां पिछले 9 सालों में यह पहली बार हुआ है कि भारत के विदेश मंत्री आज पाकिस्तान का दौरा करेंगे। बता दे, विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से कम समय के लिए रुक सकते हैं ।
उच्चस्तरीय बैठक और द्विपक्षीय वार्ता पर स्थिति साफ
हालांकि, एससीओ समिट के दौरान जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच किसी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना को नकारा गया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए सीमापार आतंकवाद को समाप्त करना अनिवार्य है। बता दे, एस.जयशंकर की यह यात्रा विशेष तौर पर महत्वपूर्ण है, क्योंकि साल 2015 में सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।
सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद
एससीओ सम्मेलन को लेकर इस्लामाबाद में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक नासिर अली रिजवी के मुताबिक, विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्लामाबाद में पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों का व्यापक तंत्र व्यवस्थित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 9,000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा चुका है, और साथ ही शहर में ट्रैफिक सख्त योजना भी लागू की गई है। इसके अलावा, रावलपिंडी और आसपास के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन और रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
Also Read: एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा कड़ी, प्रदर्शन और रैलियों पर रोक