दिल्ली में SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक संपन्न, पाकिस्तान वर्चुअली रूप से हुआ शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के डिफेंस मिनिस्टर्स की मीटिंग नई दिल्ली में शुरू हो गयी है, बता दें कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी अध्यक्षता की है। वहीं इस दौरान मीटिंग में पाकिस्तान को छोड़कर सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री मौजूद हैं, इसके साथ ही पाकिस्तान इसमें वर्चुअली रूप से शामिल हुआ है।
इसके साथ राजनाथ सिंह ने इस मीटिंग में बोलते हुये कहा कि SCO देशों के बीच सदियों से सांस्कृतिक संबंध मजबूत हैं, यहां हमने वस्तुओं से लेकर विचारों तक को एक-दूसरे के साथ बांटा है। इसके साथ ही बदलते समय के साथ हम अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। SCO एक मजबूत क्षेत्रीय संगठन के तौर पर उभर रहा है।
दुसरी ओर मीटिंग से एक दिन पहले गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के डिफेंस मिनिस्टर से बातचीत की थी, जहां इस दौरान सीमा पर शांति आदि को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मौजूदा समझौतों के उल्लंघन ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आधार को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही LAC से जुड़े सभी मुद्दों को मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक ही हल किया जाना चाहिए। इस दौरान वह चीन के अलावा भी कुछ अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों से भी मिले।
Also Read: किंग चार्ल्स की ताजपोशी करेंगे 6 हजार सैनिक, जानिए और क्या होगा ताजपोशी में खास