Etah: आठवीं की छात्रा के साथ शिक्षक ने किया गंदा काम, विरोध करने पर फेल करने की दी धमकी

Minor Girl Student Molestation in Etah: यूपी के एटा (Etah) से नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी (Minor Girl Student Molestation) करने का मामला सामने आया है. यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक (Teacher) ने उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पूरा मामला अलीगंज (Aliganj) थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की निवासी 15 वर्षीय छात्रा (Minor Girl Student) मोहम्मदनगर बझेरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है. बीते सोमवार को वह स्कूल पढ़ने गई थी. वहां तैनात शिक्षक राघवेंद्र उर्फ पिंटा ने छात्रा से बगल की क्लास में रखी पानी की बोतल लाने को कहा. उस समय उस क्लास के सभी बच्चे बाहर फील्ड में पढ़ाई कर रहे थे.

जैसे ही छात्रा कक्षा में पहुंची तो पीछे से शिक्षक भी आ गया और उसको बुरी नीयत से दबोचकर छेड़छाड़ करने लगा. जब छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो तुझको परीक्षा में फेल कर देंगे. इस घटना के बाद छात्रा काफी घबरा गई और छुट्टी के बाद वह रोते हुए अपने घर पहुंची. घर पहुंचकर उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी.

बुधवार को परिजन के साथ कोतवाली पहुंची छात्रा ने तहरीर दी है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षक ने चार-पांच अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह का काम कर चुका है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. आरोपी शिक्षक राघवेंद्र अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन नवाबी रोड का रहने वाला है.

 

Also Read: Bareilly News: छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, छात्रा के हाथ पैर कटे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.