Scholarship Scam: यूपी में 44 फीसदी फर्जी संस्थानों को छात्रवृत्ति, CBI करेगी जांच
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। देश में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लगभग 53 प्रतिशत लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई एक आंतरिक जांच में 830 संस्थानों में गहरे भ्रष्टाचार का पता चला है।
इसके जरिए पिछले 5 वर्षों में 144.83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई के पास भेज दिया है। फिलहाल, अधिकारियों ने इन 830 संस्थानों से जुड़े खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 44 फीसदी संस्थान फर्जी पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में जांच के दौरान सभी 62 संस्थान फर्जी या निष्क्रिय पाए गए। राजस्थान में जांच किए गए 128 संस्थानों में से 99 फर्जी या गैर-परिचालन थे। असम में चौंकाने वाली बात यह है कि 68 प्रतिशत संस्थान फर्जी पाए गए। कर्नाटक में 64 फीसदी संस्थान फर्जी पाए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर 10 जुलाई को इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान 34 राज्यों के 100 जिलों में पूछताछ की गई। जांच किए गए 1572 संस्थानों में से 830 को धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल पाया गया है।
Also Read : लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, खाई में पलटा सेना का वाहन, 9 जवानों की मौत