छात्रवृत्ति घोटाला: ईडी छात्रों से करेगा पूछताछ, 161 कॉलेजों की सूची तैयार
Sandesh Wahak Digital Desk : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया समूह के ठिकानों पर हुई छानबीन के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने अपनी जांच का दायरा भी बढ़ाया है।
ईडी जल्द कई और छात्रों के बयान भी दर्ज करेगा। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए कुछ छात्रों को नोटिस भी दी गई है। विशेषकर दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम नाग व उसके करीबियों की भूमिका को लेकर छात्रों से सवाल किए होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो ईडी छात्रों से पूछताछ के बाद उन्हें गवाह भी बना सकती है।
ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में हाइजिया समूह के ठिकानों पर हुई छानबीन के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर अपनी जांच का दायरा भी बढ़ाया है। इसी कड़ी में लगभग 161 कालेजों की जांच शुरू की गई है। हाइजिया समूह के संचालकों व विक्रम नाग से जुड़े एक एनजीओ की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इनसे जुड़े रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं का ब्यौरा भी जुटाया गया है। यह भी देखा जा रहा है कि इनके नाम पर किन-किन कालेजों से छात्रवृत्ति का लाभ लिया गया था।
हाइजिया समूह के संचालकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ईडी ने हाइजिया समूह के संचालकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। माना जा रहा है कि कुछ छात्रों से पूछताछ के बाद जल्द अन्य आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल होगा। ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में लखनऊ के हाइजिया एजुकेशनल ग्रुप के दो संचालकों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम नाग को भी गिरफ्तार किया गया था।
छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी दिल्ली व लखनऊ की टीमों ने 16 फरवरी को लखनऊ व हरदोई समेत छह शहरों में छापेमारी की थी। ईडी अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में किए घपले की जांच कर रहा है।
ईडी की रडार पर परीक्षा एजेंसियां व कई विवि
ईडी की जांच से यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों में काम कर रहीं परीक्षा एजेंसियां कठघरे में आ गई हैं। आगरा विवि में परीक्षा का काम कर चुकी डिजिटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज को तो संगठित तरीके से परीक्षा में गड़बड़ियां करने का दोषी पाया गया है। इससे वे सभी विश्वविद्यालय गहरे संदेह के घेरे में आ गए हैं, जहां इस एजेंसी ने परीक्षा के कार्य किए हैं।
डिजिटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज के संचालक डेविड मारियो डेनिस और उसके कर्मचारियों के ठिकानों पर छापे में ईडी को यूपी के अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों के शैक्षिक संस्थानों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी को संदेह है कि एजेंसी ने इन संस्थानों की परीक्षाओं में भी गड़बड़ी की होगी। आगरा विवि में एमबीबीएस व बीएएमएस की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने में एजेंसी की भूमिका सामने आ चुकी है।
Also Read : लाल डायरी प्रकरण: कभी फाइल कराने के नाम पर तो कभी बेडरूम तक पहुंचाया गया कमीशन