गांजा तस्करी के आरोप में अरेस्ट हुए OP राजभर की पार्टी के प्रदेश सचिव, SBSP बोली- वो इलाज कराने गए थे
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अंबेडकरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर ओमप्रकाश राजभर के करीबी नेता और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक यादव को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस के चलाए गए अभियान में गिरफ्तार अशोक यादव के पास से करीब सात किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं, सुभासपा जिलाध्यक्ष जगलाल राजभर ने प्रदेश सचिव की गिरफ्तारी को सियासी साजिश बताया है.
जब अशोक यादव की गिरफ्तारी हुई तो उस दौरान यह बात सामने आई कि वो सुभासपा के प्रदेश सचिव हैं. इसकी जानकारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई. सुभासपा जिलाध्यक्ष जगलाल ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बता दिया. उन्होंने कहा कि अशोक यादव हार्ट के मरीज हैं. वह इलाज करने गए थे. उन्हें फंसाया जा रहा है.
अशोक पर मुकदमे की यह पहली कार्रवाई है. पुलिस के अनुसार, सम्मनपुर थाना पुलिस ने अशोक यादव और एक अन्य व्यक्ति कटुई निवासी उमाशंकर राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन दोनों के पास से 7 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने कुर्की बाजार के पावर हाउस के पास बने पुलिया के निकट से दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
बता दें कि अंबेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कुर्की के अशोक यादव का सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से काफी करीबी रिश्ता है. सोशल मीडिया पर आए इन दोनों की फोटो एक साथ दिखती रहती है.
हाल ही में जब सुभासपा का संगठन विस्तार हुआ तो अशोक यादव को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया था. जिले में ओम प्रकाश राजभर का जब भी दौरा होता तो ओमप्रकाश के साथ में अशोक यादव दिखाई देते हैं.
Also Read: Moradabad Crime: स्वतंत्रता दिवस की देर रात मोहल्ले में जमकर चले लाठी-डंडे, गर्भवती महिला घायल