SBI ने लॉन्च की नई FD Scheme, इसमें निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज
SBI New FD Scheme : देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक स्टपेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का नाम ‘अमृत वृष्टि’ है. इस स्कीम में 444 दिन के लिए पैसा निवेश करने पर निवेशकों को 7.25% की सालाना दर से ब्याज मिलेगा.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम में देश के नागरिक और एनआरई भी निवेश कर सकते हैं. ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम में निवेशक 31 मार्च, 2025 तक निवेश कर सकते हैं.
यह योजना निवेशकों को अधिकतम रिटर्न पाने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए अपने निवेश को लॉक करने का विकल्प उपलब्ध कराती है.
निवेशक- एसबीआई शाखाओं, योनो एसबीआई और योनो लाइट (मोबाइल बैंकिंग ऐप), और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) के माध्यम से “अमृत वृष्टि” में निवेश कर सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा देता है.
एसबीआई की नई अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI New FD Scheme) निवेश के लिए 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. यानी आप 1 अप्रैल 2025 से इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे.
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, एसबीआई के चेयरमैन, दिनेश खारा ने कहा, हमें ‘अमृत वृष्टि’ लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है, जो कि सावधि जमा योजना का एक नया संस्करण है, जिसे विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह योजना हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने के अवसर प्रदान करने की एसबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”