SBI ने दिया नए साल का गिफ्ट, अब FD पर इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज
Sandesh Whak Digital Desk : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. ये नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू है. नई दरें आज यानी 27 दिसंबर 2023 से लागू हो गई हैं.
बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल की अवधि को छोड़कर बाकी सभी अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
संबंधित खबरें
सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए एसबीआई ने दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. अब इन डिपॉजिट पर आपको 3.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
46 दिनों से 179 दिनों के लिए बैंक ने दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. इस अवधि के लिए 4.75 फीसदी की ब्याज दर की गारंटी मिलेगी.
180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई ने दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की है. इन एफडी पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि पर दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 25 बीपीएस ज्यादा यानी 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई की एफडी दरें
सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बीपीएस का ज्यादा लाभ मिलता है. लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद एसबीआई सात दिनों से लेकर 10 सालों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5 फीसदी तक की दरें प्रदान करता है. पढ़िए पूरी लिस्ट –
- 7 दिन से 45 दिन – 4 फीसदी
- 46 दिन से 179 दिन – 5.25 फीसदी
- 180 दिन से 210 दिन – 6.25 फीसदी
- 211 दिन से 1 साल – 6.5 फीसदी
- 1 साल से 2 साल – 7.30 फीसदी
- 2 साल से 3 साल – 7.50 फीसदी
- 3 साल से 5 साल – 7.25 फीसदी
- 5 साल और 10 साल – 7.5 फीसदी