‘संविधान बचाओ देश बचाओ’: सपा की PDA यात्रा को अखिलेश यादव ने दिखाई हरी झंडी
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ से PDA यात्रा को हरी झंडी दिखा है। सपा की यह यात्रा का प्रथम चरण 17 से एक फरवरी तक चलेगा। यह यात्रा यूपी के कई जिलों से गुजरेगी।
इससे पहले साल 2022 चुनाव में यात्रा निकली गई थी। उसी की तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी रथ यात्रा निकलेगी। अखिलेश यादव भी PDA यात्रा में सवार होंगे। PDA यात्रा के लिए संविधान बचाओ देश बचाओ का नारा दिया गया है।
इस यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन भी किया। इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यक्रमों में नहीं बुलाती। इसलिए यह यात्रा समाजवादी आंदोलन हैं, सपा इसी अपनी तरह से निकलेगी।
अखिलेश ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा PDA यात्रा और PDA पंचायत शुरू की जाएगी। जिस तरह से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में PDA की यह यात्रा हमारे संविधान के रक्षक के रूप में काम करेगी। सपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाजवादी मूल्यों की रक्षा कर रही है।
हम युवाओं को बेहतर रोजगार देंगे: अखिलेश यादव
सपा नेता ने कहा कि NCRB का आकड़ा देखे तो भाजपा की सरकार जबसे आई हैं। तबसे एक लाख किसान ने आत्महत्या की हैं। अब नौकरियां को खत्म हो गई इसी के साथ सम्मान का रोजगार मिलना भी मुमकिन नहीं हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हम वादा करते हैं कि जब समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा तो हम युवाओं को बेहतर रोजगार देंगे।
"समाजवादियों की जो लड़ाई है वह किसान, गरीब और पिछड़े, दलित को सम्मान दिलाने की है। नौजवान अपनी सीवी लेकर घूम रहा है। सदन में सरकार ने कहा कि 40 लाख करोड़ के एमओयू हुए है, आप बताइए निवेश कहां पहुंचा? निवेश से मिले नौकरी और रोजगार के आंकड़े कहां है?"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष… pic.twitter.com/cL6MWj2Sm2
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 17, 2024
“समाजवादियों की जो लड़ाई है वह किसान, गरीब और पिछड़े, दलित को सम्मान दिलाने की है। नौजवान अपनी सीवी लेकर घूम रहा है। सदन में सरकार ने कहा कि 40 लाख करोड़ के एमओयू हुए है, आप बताइए निवेश कहां पहुंचा? निवेश से मिले नौकरी और रोजगार के आंकड़े कहां है?”
Also Read : UP Politics : ओमप्रकाश राजभर ने सरकार से की यह बड़ी मांग, बोले- ‘दिल्ली…