Saudi Arabia T20 League: 4,300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट, आ रही है IPL से भी बड़ी टी20 लीग

Saudi Arabia T20 League: फिलहाल, आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग मानी जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सऊदी अरब एक टी20 लीग में पैसों की बरसात करने जा रहा है.

Saudi Arabia T20 League

दरअसल, सऊदी अरब एक टी20 लीग 4,300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा निवेश करने वाला है. खबर है कि इस लीग का फॉर्मेट ऐसा रखा जा सकता है, जैसा टेनिस ग्रैंड स्लैम का होता है.

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द एज’ अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और SRJ स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स के बीच इस तरह की टी20 लीग पर पिछले एक साल से चर्चा चल रही है.

रिपोर्ट में बताया गया, “इस कॉन्सेप्ट पर पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से काम जारी है. ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया टीम के लिए खेल चुके ऑलराउंडर नील मैक्सवेल ने यह आइडिया पेश किया था. मैक्सवेल अभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को मैनेज करते हैं.”

अन्य लीगों पर क्या असर पड़ेगा

Saudi Arabia T20 League

इस रिपोर्ट में दावा क्या गया कि इस लीग का दुनिया भर में चल रहीं अन्य लीगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस लीग का उद्देश्य क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित रखना और इस खेल को बढ़ावा देना है. जो भी फंड इकट्ठा किया जाएगा, उनके तहत छोटे देशों को कम लाभप्रद क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

साथ ही जो भी टीम बनाई जाएंगी, उनका गढ़ क्रिकेट खेलने वाले देशों को बनाया जाएगा. इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया में भी होगी. इस लीग को महिलाओं और पुरुष क्रिकेटर, दोनों के लिए शुरू किया जाएगा. वहीं, फाइनल मैच सऊदी अरब में खेला जा सकता है.

Also Read: WPL 2025 Prize Money: चैंपियन MI को खिताब जीतने पर मिली बंपर प्राइज मनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.