संजू सैमसन को टीम इंडिया में इन वजहों से नहीं मिल रहा मौका, जानिए यह बड़ी वजह
Sandesh Wahak Digital Desk: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की है, जहाँ पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। वहीं बारबाडोस में वेस्टइंडीज की टीम को भारत के गेंदबाजों ने सिर्फ 114 रनों पर ढेर किया और उसके बाद मैच 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत लिया।
दूसरी ओर रोहित एंड कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी है, जहाँ नाराजगी की वजह संजू सैमसन हैं जिन्हें पहले वनडे मैच में मौका नहीं दिया गया। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें सैमसन का नाम नहीं था।
वहीं सैमसन की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को चुना गया और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार को दी गई, जिसके बाद संजू के टीम में ना होने से फैंस नाराज हो गए। वहीं संजू सैमसन बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव उनसे थोड़ा आगे जरूर हैं।
जहाँ वजह यह है कि सूर्यकुमार यादव के पास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा शॉट्स हैं, वह कुछ ऐसे शॉट्स खेलते हैं जिससे गेंदबाजों की लाइन लेंग्थ बिगड़ जाती है और इसका फायदा उनके साथी खिलाड़ी को भी मिलता है। दूसरी ओर संजू सैमसन स्पिन से ज्यादा पेस बॉलर्स के खिलाफ ज्यादा मारक हैं शायद यही वजह है कि मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहा है।
इसके साथ ही संजू सैमसन के बाहर होने की दूसरी वजह ये भी है कि वो अकसर टीम से इन और आउट होते रहे हैं। पहले वनडे में टीम इंडिया ने इशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना, इसकी वजह ये है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहा है। इस खिलाड़ी ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है और टी20-टेस्ट में भी उन्होंने अबतक प्रभावित किया है।
Also Read: हरमनप्रीत कौर पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जल्द ही BCCI चीफ करेंगे पूछताछ