संजय वर्मा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, जानिए इनके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया।
विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे 1990 बैच के अधिकारी वर्मा रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे। प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख के पद से शुक्ला को हटाने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि वर्मा को अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होना है।
लीगल और टेक्निकल महानिदेशक के रूप में कार्यरत वर्मा, रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे। वर्मा अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होंगे। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों के बाद रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटाने का आदेश दिया था।
चुनाव आयोग द्वारा शुक्ला के तबादला आदेश दिए जाने के बाद राज्य के मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए 5 नवंबर तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का निर्देश दिया गया था। वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और शुक्ला 1988 बैच की हैं।
महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने चुनाव आयोग को तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों की एक लिस्ट सौंपी थी। जिसमें मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, संजय वर्मा और रितेश कुमार शामिल थे।
रश्मि शुक्ला को क्यों हटाया गया?
कांग्रेस और शिवसेना (UBT) की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख रश्मि शुक्ला, राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) के तबादले का आदेश दिया गया था।
1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला ने पिछले पांच वर्षों में अपने पूरे करियर में जितने उतार-चढ़ाव देखे हैं। उतने अधिकांश हर किसी अधिकारी को देखने को नहीं मिलते। शुक्ला उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की खास अधिकारी के रूप में देखी जाती हैं। उन्होंने राज्य खुफिया विभाग (SID) की आयुक्त के रूप में कार्य किया। बताया जाता है कि यह पद सत्ता में बैठे लोगों के करीबी माने जाने वाले अधिकारियों को ही मिलता है।
Also Read: Bareilly Crime: स्टाफ नर्स पर चाकू से जानलेवा हमला, मरा समझकर सड़क किनारे फेंक आरोपी फरार