जेल से संजय सिंह का देश के नाम पत्र, कहा- मुझे खामोश करने की हो रही कोशिश

Sanjay Singh News: आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने देश के नाम पत्र लिखा है। जिसमें संजय सिंह ने कहा कि ‘मुझे खामोश करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए मेरी गिरफ्तारी की गई है’।

संजय सिंह ने पत्र में लिखा कि ‘मैंने हमेशा बिना डरे- झुके तानाशाह राजा के अन्याय-भ्रष्टाचार और उसके दोस्तों की खुली लूट के खिलाफ आवाज उठाई। मोदी-अडानी-ईडी गठजोड़ ने मुझे फंसाने के लिए पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद मामला बनाया। ईडी-सीबीआई को 13 बार दिए बयान में दिनेश अरोड़ा ने मेरा नाम नहीं लिया था और अचानक मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया, ये समझा जा सकता है’।

संजय सिंह ने पत्र में लिखा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मेरे घर से कुछ नहीं मिला। वो लोग जा रहे थे। तभी ऊपर से किसी का फोन आया और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। आम आदमी पार्टी जाति-धर्म की जगह काम की राजनीति करती है। इसलिए मोदी जी ने दमन का रास्ता अपनाया। मात्र 10 साल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली-पंजाब में सरकार बन गई और गुजरात के गढ़ को भी भेदने में सफलता मिली। मोदी जी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए हर कदम उठा लिए, लेकिन फेल रहे, मेरे ऊपर लगे आरोप भी झूठे साबित होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.