संजय सिंह बोले- गर्मी से हो रही मौतें, पीड़ितों के परिवार को मुआवजा दे सरकार
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों कथित रूप से गर्मी के कारण हुई मौतों को ‘हत्या’ करार देते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
आप के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती के कारण लोगों की जान जा रही है।
सिंह ने कहा कि प्रदेश में गर्मी के कारण जो मौतें हुई हैं ये दरअसल हत्या है। सरकार उन परिवारों को मुआवजा और नौकरी दे।
उन्होंने दावा किया कि प्रचंड गर्मी की वजह से गोरखपुर में अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती मंडल में 33 लोगों की जान गई है जबकि अकेले बलिया में ही 104 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिंह ने ऐलान किया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी आगामी 22 जून को सभी जिलों में व्यापक जन आंदोलन करेगी।