Sanjay Singh Nomination: पुलिस वैन में राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने पहुंचे संजय सिंह
Sanjay Singh Rajya Sabha Nomination: आबकारी नीति मामले में पिछले तीन महीने से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के पहुंचे। संजय सिंह ने सिविल लाइंस में एक पुलिस वैन में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें संजय सिंह, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति सिंह और एनडी गुप्ता का नाम शामिल है।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh arrives in a police van in Civil Lines to file his nomination for Rajya Sabha. pic.twitter.com/vJlHl7eVut
— ANI (@ANI) January 8, 2024
इससे पहले बीते शनिवार (06 जनवरी) को आप नेता संजय सिंह को दिल्ली की कोर्ट से राज्यसभा का नामांकन व्यक्तिगत रूप से करने की इजाजत मिल गई थी। शुक्रवार को अदालत ने जेल अधीक्षक को चुनाव के संबंध में अंडरटेकिंग, नॉमिनेशन फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेजों पर सिग्नेचर की अनुमति देने का निर्देश दिया था।
आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से संजय सिंह तिहाड़ जेल में हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि संजय सिंह ने उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और इसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को धन का लाभ हुआ।