Sanjay Singh Liquor Scam: दिल्ली हाई कोर्ट से AAP सांसद को बड़ा झटका, याचिका हुई खारिज
Sanjay Singh Liquor Scam: आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कथित शराब घोटाला (Liquor Scam) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का गुरुवार को हाई कोर्ट में विरोध किया था.
AAP MP Sanjay Singh Liquor Scam
ईडी ने संजय को 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार के बाद ईडी ने संजय सिंह को 5 अक्टूबर, 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. जहां से कोर्ट ने संजय सिंह को पहले 10 अक्टूबर तक और फिर 13 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. ईडी रिमांड की अवधि 13 अक्टूबर को खत्म होने के बाद संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
इसके बाद संजय सिंह ने अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए 13 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. लेकिन अब वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है.
Also Read: ‘सुबह शाम योगी-मोदी को सलाम करते हैं अखिलेश यादव’, राजभर का तंज