शेरपुरिया ने उगले कई राज, जल्द ही निहारिका भी होंगी पेश
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने महाठग संजय शेरपुरिया और आईएफएस निहारिका सिंह पर शिकंजा कस दिया है। एक तरफ ईडी शेरपुरिया को रिमांड पर लेने के बाद सीधे दिल्ली मुख्यालय ले गयी। वहीं अनी बुलियन के जरिये निवेशकों से तकरीबन हजार करोड़ की ठगी के मामले में विदेश सेवा की अफसर निहारिका को ईडी ने पूछताछ का नोटिस दिया है।
एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में महाठग से हो रही कड़ी पूछताछ
शेरपुरिया को रविवार देर रात दिल्ली मुख्यालय ले जाकर ईडी ने चार सदस्यीय एसटीएफ टीम का गठन किया है। ईडी ने सोमवार को शेरपुरिया से गौरव डालमिया समेत एजेंट कासिफ के बयानों के बारे में पूछा। इस दौरान संजय शेरपुरिया ने कई सवालों पर चुप्पी साधना ही बेहतर समझा। साथ ही ईडी ने अपने विभागीय अफसरों के साथ उसके संपर्कों पर भी सवालों की झड़ी लगा दी।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को ईडी अफसर उसे दिल्ली में उसके राइडिंग क्लब स्थित ठिकाने पर भी ले गए। जहां उसने कई राज उगले हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने यूपी एसटीएफ की पूछताछ पर भी सवाल पूछे थे। यही नहीं इस महाठग का आमना सामना उद्योगपति गौरव डालमिया और एजेंट कासिफ से भी कराया गया है। हालांकि मामला संवेदनशील होने के चलते कोई भी अफसर इसकी पूछती नहीं कर रहा है।
ईडी अफसरों ने डालमिया से लिए करोड़ों रुपयों को एक अफसर को दिए जाने पर भी सवाल किये। जिसको शेरपुरिया ने टाल दिया। सूत्रों के मुताबिक कासिफ और शेरपुरिया एक दूसरे के बयानों पर खुलकर बोलने से परहेज करते रहे। इसका सीधा अर्थ है कि ईडी की एसटीएफ को गुमराह किया जा रहा है।
अनी बुलियन कम्पनी की ठगी की राजदार हैं निहारिका
महाठग शेरपुरिया ने ईडी की सख्त पूछताछ के बीच भी कई नामी राजनेता और अफसरों का नाम लेकर एजेंसी को अर्दब में लेने का प्रयास किया। अनी बुलियन कम्पनी के सहारे प्रदेश भर में हजारों लोगों के साथ ठगी करने के मामले में आईएफएस निहारिका सिंह को अगले 15 दिनों में ईडी लखनऊ के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा।
हालांकि विदेश मंत्रालय ने अभी उन्हें नोटिस सर्व नहीं कराया है। ऐसे में समय थोड़ा और बढ़ सकता है। सूत्रों की माने तो निहारिका के खाते भी इस ठगी में इस्तेमाल हुए हैं। इस आईएफएस अफसर का पति अजीत गुप्ता ही कई कंपनियां बनकर इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बना था।
Also Read : RTI के तहत गलत सूचना : SDM और राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज