महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
Sandesh Wahak Digital Desk : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं और नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं।
रविवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में अजित पवार ने राज्य की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने अभी राकांपा प्रमुख शरद पवार से बात की। उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है। हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं’।
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के ‘सर्कस’ को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। राकांपा नेता अजित पवार, मुख्यमंत्री शिंदे और भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट संदर्भ में राउत ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरह से खराब करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें उनके चुने हुए रास्ते पर आगे बढ़ने दें’।
Also Read : NCP में सबसे बड़ी टूट, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार, शिंदे सरकार में…