Sanjay Raut on EVM: ‘BJP दिखाए हिम्मत, ‘बैलेट पेपर से हो चुनाव’, सांसद संजय राउत बोले- ‘बीजेपी को EVM से…
Sanjay Raut on EVM: लोकसभा चुनाव से पहले EVM का मुद्दा एकबार फिर से सियासी गलियारों में गूंजने लगा है. जिसको लेकर आए दिन कोई न कोई बयान सुर्ख़ियां बन रहा है. अब इसी मसले पर उद्धव गुट के संसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
दरअसल, संसद संजय राउत ने EVM के इस्तेमाल पर सवाल उठाये हैं. संजय राउत ने कहा कि EVM को हम लोकतंत्र नहीं मानते. इसमें हमको पता नहीं चलता की हमने किसको वोट दिया है. बैलेट पेपर में हमको पता रहता था कि हमने किसे वोट दिया है. हमने पहले ही कहा था कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार हमारी बात नहीं सुनती. जबकि कई बड़े देशों में आज भी बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं.
संजय राउत ने आगे कहा कि बीजेपी एक बार बैलेट पेपर से चुनाव करने की हिम्मत तो दिखाए. बीजेपी को EVM से इतना प्यार क्यों है, क्या कोई घोटाला है. EVM के माध्यम से क्या कोई घोटाला करना चाहती है बीजेपी. संजय राउत का बयान ऐसे वक्त आया है. जब देश में आम चुनावों को लेकर तारीखों का एलान भी हो चुका है. अब देखना होगा कि संजय राउत के इस बयान पर BJP की क्या क्या प्रतिक्रिया आती है.
Also Read: क्या सुनीता केजरीवाल अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं? बीजेपी नेता ने ‘आप’ से पूछा सवाल