बहराइच में संजय निषाद की अधिकारियों संग बैठक, बोले- अगर पकड़े नहीं गए भेड़िए तो…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद बुधवार को बहराइच मुख्यालय पहुंचे। इस बैठक में कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भेड़िये के हमलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्री संजय निषाद ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि जब तक भेड़िए पकड़े नहीं जाते। तब तक किसी को भी घर के बाहर नहीं सोना चाहिए। उन्होंने बताया कि भेड़िए पकड़ने वालों की संख्या को दुगुना कर दिया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले वर्षों में जैसे- 2002 और 2004 में यहां 34 मामले सामने आए थे। लेकिन इस बार सिर्फ 10 मामले आए हैं।
संजय निषाद स्पष्ट किया कि एक भी मामला होना उचित नहीं है। इसे रोका जाना चाहिए। यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि भेड़िया पकड़ने के लिए 10 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बाढ़ की वजह से भेड़िए का घर डूब गया है और वे इस कारण से चिड़चिड़े हो गए हैं। भेड़िए के अटैक का तरीका भी अलग होता है।
मंत्री ने बताया कि सीएम योगी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भेड़िए के हमलों की समीक्षा कर रहे हैं। बिजली और स्वास्थ्य विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है। तीन भेड़िए ड्रोन कैमरों में देखे गए हैं। उनकी संख्या की पुष्टि के लिए काम जारी है।
गांव वालों के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिनके घर बाढ़ में डूब गए हैं। दरवाजों और लाइट की उचित व्यवस्था की जाएगी। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अगर भेड़िया नहीं पकड़ा गया तो उसे मारने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Also Read: ‘दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर’, अखिलेश बोले- चुनाव के बाद से CM चैन से सो नहीं पा रहे