Heeramandi Web Series : संजय लीला भंसाली इन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ करना चाहते थे काम, जानें वजह
Heeramandi Web Series : संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ कई दिनों से लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इंतजार की अब घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। आज यानी 1 मई से ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में, निर्देशक लॉस एंजिल्स में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का अहम हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान संजय लीला भंसाली ने एक बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में वो पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान और फवाद खान के ‘हीरामंडी’ में मुख्य भूमिका के लिए सोचा गया था। एक इंटरव्यू के दौरान भंसाली ने यह भी बताया कि ‘हीरामंडी’ में मौजूदा कास्ट पहली पसंद नहीं थे।
ये कलाकार थे हीरामंडी सीरीज की पहली पसंद
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आगे बताया, ‘इस सीरीज को लेकर मेरे दिमाग में कई पात्र थे। यह विचार मेरे मन में पिछले 18 सालों से चल रहा था। सबसे पहले तो मैं रेखा जी के लिए सोच रहा था फिर मैंने करीना कपूर और रानी मुखर्जी के बारे में भी सोचा। मेरे दिमाग में पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान, इमरान अब्बास और फवाद खान के नाम भी एक समय में आएं, लेकिन मैंने फिल्म को मौजूदा कलाकारों के साथ बनाने का फैसला किया।’
पाकिस्तान में हो रही ‘हीरामंडी’ की चर्चा
‘हीरामंडी’ के बनाने के एलान से ही यह चर्चा में बनी हुई है। खासकर इसमें भूमिका निभाने वाले कलाकारों के कारण। साल 2021 में कोरोना महामारी के बीच इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई थी। भारत में ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट ने पाकिस्तान में भी एक बहस छेड़ दी थी। पाकिस्तान के कई बड़े कलाकारों ने कहा था, कि पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं को भी ऐसी कहानियों पर काम अवश्य करना चाहिए।
प्रेम और स्वतंत्रता में बनी कहानी है हीरामंडी
आज 1 मई को ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज का ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। बता दे, ‘हीरामंडी’ आजादी के पहले अंग्रेजों के जमाने की दुनिया को दर्शाया गया है, जहां तवायफें कभी रानियां हुआ करती थीं। यह सीरीज लाहौर के रेड लाइट शहर हीरामंडी की अनसुनी कहानियों को भी दिखाएगा। कहा जा रहा है कि ये सीरीज प्यार, शक्ति और स्वतंत्रता की कहानी को प्रदर्शित करेगी। ‘हीरामंडी’ में खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोइराला के साथ साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और अभिनेता में शर्मिन सहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Read Also : Kantara 2 : जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, सामने आ रहा यह बड़ा अपडेट