‘गहलोत का ईमान मर चुका है…’ MLA ने मुंडवाया सिर, पत्र के साथ राजस्थान CM को सौपेंगे बाल
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ कोटा से सांगोद विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर हमला बोला है. दरअसल, मंगलवार (12 सितंबर) को कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट का लोकार्पण होना था. इसमें सीएम गहलोत भी शामिल होने वाले थे. लेकिन, उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपने आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपना सिर मुंडवा लिया.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि ‘बहुत बार बेईमान लोगों को बचाना सरकार की मजबूरी है. जिसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं उसने मुख्यमंत्री की कोई ऐसी नस पकड़ रखी है जिसे वो दबाएगा तो मुख्यमंत्री को परेशानी होगी. परन्तु मेरी मजबूरी नहीं है कि मैं चुप बैठा रहूं. मैंने बाल कटाए हैं, ये मेरे विरोध का प्रतीक है.’ एक पत्र में उन्होंने सीएम गहलोत को ‘बेईमान’ बताया है.
#WATCH कोटा: कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने अपने आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपना सिर मुंडवाया।
उन्होंने कहा, "बहुत बार बेईमान लोगों को बचाना सरकार की मजबूरी है। जिसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं उसने मुख्यमंत्री की कोई ऐसी नस पकड़ रखी है जिसे वो दबाएगा तो मुख्यमंत्री को… pic.twitter.com/91U2DKWFYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
उन्होंने कहा कि यदि सीएम 13 सितंबर को सिटी पार्क और कैबिनेट की बैठक में कोटा आते हैं तो वह अपने बाल और एक पत्र उन्हें सौंपेंगे. यदि नहीं आते तो डाक के माध्यम से अपने बालों को सीएम के पास भेजेंगे.
विधायक का पत्र
भरत सिंह ने पत्र में लिखा कि ‘आपको सूचना प्रदान कर रहा हूं कि माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटा आने का कार्यक्रम फाइनल होने पर दिनांक 12 सितम्बर 2023 को हमने शाम 3 से 5 बजे तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘भीम निवास’ गुमानपुरा पर प्रदर्शन व 4 बजे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम रखा था. समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी आज कोटा नहीं पधार रहे है लेकिन हमारा कार्यक्रम पूर्व निधारित समय अनुसार 4 बजे भ्रष्टचारी रूपी रावण दहन का रहेगा.
उन्होंने ने लिखा कि ‘महोदय, कोटा में रिवर फ्रंट के उद्घाटन पर आपको मेरी हार्दिक बधाई. आपका कोटा में स्वागत करने के स्थान पर मैंने अपने निवास पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ ‘गृहमंत्री मुर्दाबाद’ के नारे लगाने की घोषणा की है. ‘भाया’ के भ्रष्टाचार को आप द्वारा प्रदान किया गया खुला समर्थन तथा ‘खान की झोपडियों’ गांव को कोटा जिले में शामिल नही करने पर आपके संकल्प पर मैं खेद प्रकट करता हूं.
‘गांधीवादी’ अशोक जी गहलोत को यह शोभा नही देता है. आपका ईमान मर चुका है. आपके ईमान के मरने पर मैं मुंडन करवाकर अपने केश आपको भेंट कर रहा हूं. कृपया यह तुच्छ भेंट स्वीकार करें व महात्मा गांधी को याद कर उनके बतलाए गए ‘सात’ पाप पर चिन्तन करें. मुख्यमंत्री का यह पद स्थाई नहीं है. आदर सहित.’
Also Read: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मऊ पुलिस की चार्जशीट खारिज