लोकसभा चुनाव से पहले संघ का बड़ा दांव, RSS में होगी महिलाओं की एंट्री?

Sandesh Wahak Digital Desk:  यूपी की राजधानी लखनऊ के निराला नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक हुई. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हुए. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संघ और बीजेपी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं, आरएसएस में अब महिलाओं की एंट्री भी होने वाली है.

दरअसल, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में आरएसएस की सक्रियता बढ़ गई है. आरएसएस की तैयारी यूपी में अपनी जमीन मजबूत करने की है. इसी सिलसिले में लखनऊ में संघ और बीजेपी की 8 घंटे तक मैराथन बैठक चली. बीजेपी और संघ के साथ बाकी सहयोगी संगठनों की बैठक में फैसला हुआ कि आरएसएस का फोकस अब गांवों तक दलितों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगा.

हर जिले में महिला सम्मेलन

आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की अगुवाई में हुई बैठक में यह भी तय किया गया कि संघ अब हर जिले में महिला सम्मेलन करेगा. इसमें बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के साथ बाकी संगठन भी सहयोग करेंगे. अभी तक संघ की व्यवस्था में महिलाओं का सीधा हस्तक्षेप नहीं है. बस राष्ट्र सेविका समिति के दरवाजे ही उनके लिए खुले हैं. संघ से जुड़े लोगों का दावा है कि अब सहयोगी संगठनों में भी प्रमुख पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.

आरएसएस पर महिला विरोधी होने के आरोप लगातार लगते रहे हैं. देश में हर तरफ महिला आरक्षण की चर्चा हो रही है. मोदी सरकार ने लोकसभा में इसके लिए संविधान संशोधन बिल भी पेश कर दिया है. ऐसे हालात में संघ अपनी पुरानी छवि से बाहर निकलने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि सहयोगी संगठनों के साथ हुई बैठक में तय किया गया है कि संघ अब खुद की महिला विरोधी होने की छवि तोड़ेगा.

महिलाओं की नियुक्ति

कांग्रेस समेत विपक्षी दल यह आरोप लगाते रहते हैं कि संघ की शाखाओं में सिर्फ पुरुष ही दिखाई पड़ते हैं, महिलाएं नहीं. संभव है कि आने वाले दिनों में संघ की शाखाओं में महिलाएं भी दिखाई पड़ें. संघ के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद, किसान संघ, शिक्षक संघ, हिंदू जागरण मंच, विद्या भारती और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति भी की जा सकती है. इसके लिए संघ ने अपने इन सभी सहयोगी संगठनों से भी कह दिया है कि वह महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाएं.

 

Also Read: Lucknow News: कक्षा 9 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर बोले- ये नॉर्मल नहीं, जांच होनी चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.