Shahjahan Sheikh Arrested: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, BJP ने घेरा तो TMC बोली- हमसे सीखें राजधर्म
Shahjahan Sheikh Arrested: लगातार बढ़ते विवाद के बीच संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हो गई है. दरअसल, संदेशखाली मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पश्चिम बंगाल में विरोध-प्रदर्शन हो रहा था.
यहीं नहीं, गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जुबानी जंग भी जोरों पर थी. बीजेपी जहां इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन करते हुए ममता सरकार पर हमला बोल रही थी, तो वहीं टीएमसी की ओर से भी बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे.
इन राजनीतिक बयानबाजियों के बीच 29 फरवरी को शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन अरेस्टिंग के बाद भी दोनों दलों के बीच जुबानी हमले जारी रहे. TMC ने जहां गिरफ्तारी के बाद बीजेपी से राजधर्म सीखने के बात कही. तो बीजेपी ने इस कार्ऱवाई का श्रेय अपने नेताओं के प्रदर्शन को दिया. पार्टी ने कहा कि यह कार्रवाई उनकी ओर से लगातार बनाए गए दबाव के बाद की गई है.
TMC सांसद ने बीजेपी को घेरा
TMC सांसद शांतनु सेन ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा कि यह गिरफ्तारी साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से राजधर्म का पालन करती है. हमने पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ भी कार्रवाई की थी. और इसी तरह हमने शेख के खिलाफ भी कार्रवाई की है. इस मामले में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. स्टे ऑर्डर आदेश हटने के 3-4 दिन के अंदर ही शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक तरफ बीजेपी शासित राज्यों में आरोपी नेता खुलेआम घूमते हैं. और दूसरी तरफ हमारा प्रशासन आरोपी टीएमसी नेताओं को भी नहीं छोड़ता. बीजेपी को टीएमसी से राजधर्म सीखना चाहिए.
BJP ने बताया कार्यकर्ताओं के दबाव के चलते हुई गिरफ़्तारी
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी के लगातार आंदोलन के कारण यह सरकार शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हुई. सरकार इनकार की मुद्रा में थी. वे कुछ भी स्वीकार नहीं कर रहे थे. मैंने पहले ही कहा था कि हम सरकार को शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर कर देंगे. आज भाजपा और संदेशखाली की महिलाओं के आंदोलन के कारण ममता बनर्जी सरकार शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हुई हैं.
वहीं, बीजेपी के नेता दिलीप घोष का कहना है कि टीएमसी ने जानकर इसे छिपा रखा था. जब मीडिया और बाकी जगह से प्रेशर आया, तो गिरफ्तार करना पड़ा. संदेशखाली के लोग जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उस पर ध्यान देना चाहिए. इसे सजा मिलनी चाहिए. पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां कुछ हुआ नहीं है. अगर नहीं हुआ तो जाने से क्यों रोक रहे हैं. इनके नेता लोगों को धमका रहे हैं. लोगों को न्याय मिलना चाहिए.