Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे को मैसूर वारियर्स से मिला कॉन्ट्रैक्ट, जानें कितनी मिली रकम

KSCA T20 Mysore Warriors Welcome Samit Dravid: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में भारतीय क्रिकेट में कई योगदान दिए हैं. वहीं, अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ‘द वॉल’ के बेटे ने भी क्रिकेटर बनने की ठान ली है.

Samit Dravid

दरअसल, राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं. समित द्रविड़ ने कर्नाटक में होने वाली क्रिकेट लीग महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैसूर वॉरियर्स में एंट्री की है. अपकमिंग महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में जगह दी है.

समित द्रविड़ के लिए कितनी लगी बोली?

 

Samit Dravid

मैसूर वॉरियर्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित द्रविड़ को 50 हजार रुपए में खरीदा है. मैसूर वॉरियर्स के एक अधिकारी ने कहा कि समित का हमारी टीम में होना अच्छी बात है. क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में लंकाशायर के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेला था.

Samit Dravid

पिछले सीजन की उपविजेता मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करेंगे और उनकी गेंदबाजी को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी से मजबूती मिलेगी, जिन्हें एक लाख रुपए में खरीदा गया है.

नायर को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. जबकि प्रसिद्ध ने हाल ही में अपने बाएं घुटने की सर्जरी करवाई है और वह शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं.

मैसूर वारियर्स की टीम: करुण नायर (कप्तान), कार्तिक सीए, मनोज भंडारी, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धरमानी, गौतम मिश्रा, धनुष गोड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवदीव, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सरफराज अशरफ.

Also Read: ENG vs WI: इंग्लैंड के इस घातक गेंदबाज ने तोड़ दिया वेस्टइंडीज के प्लेयर का हाथ, देखें वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.