Sambhal violence: हिंसा के पीड़ितों से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, देंगे पांच लाख की मदद
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के संभल जिले में मस्जिद सर्वे को लेकर भड़की हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेरने की कर रहा था। तो वहीं संभल के जिलाधिकारी ने 15 दिनों के लिए जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। ऐसे में आज सोमवार (30 दिसंबर 2024) को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करने जाएगा। इसके साथ सपा की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की मदद भी की जाएगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में सपा दल के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव के साथ पांच सांसद, तीन विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल रहेंगे।
पांच लाख की आर्थिक मदद
यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद आर्थिक मदद के लिए पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपेगा। इस दौरान सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभल में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। हम आज उन चेकों को सौंपने संभल जा रहे हैं।
सपा प्रतिनिधिमंडल में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, आंवला सांसद नीरज मौर्य, संभल विधायक इकबाल महमूद, विधायक असमोली पिंकी यादव, विधायक कांठ कमाल अख्तर इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि बीते 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुए बवाल में अयान, नईम, हयातनगर निवासी रोमान, सरायतरीन निवासी बिलाल और तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ की मौत हो गई थी।
इसमें रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। अन्य चार मृतकों के परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन्हीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा।
Also Read: CM योगी ने संभाली है ‘एक हो पूरा देश’ अभियान की कमान, PM मोदी ने की ये अपील