Sambhal Violence: जामा मस्जिद की दीवारों पर लगे 74 उपद्रवियों के पोस्टर, ईनाम की भी घोषणा

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के संभल जिले में बीते 24 नवंबर को जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे के दौरान इलाके में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें चार लोगों की मौत भी हो गई थी। अब इस मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम की तरफ से 74 उपद्रवियों को पोस्टर जामा मस्जिद की दीवारों पर लगाए गए। इस दौरान एसपी केके बिश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
संभल कोतवाली पुलिस की तरफ से लगाई गए उपद्रवियों के पोस्टर को देखने के लिए आसपास के इलाकों के लोग पहुंचने लगे हैं। आपको बता दें कि उपद्रवियों द्वारा हिंसा के दौरान गाड़ियों में आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 7 FIR दर्ज कर सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल सहित 6 लोगों को नामजद और तीन हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव का मुकदमा दर्ज किया था।
हिंसा के बाद से संभल पुलिस एसपी केके बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपियों और हिंसा के दौरान 4 युवकों की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों सहित हिंसा में शामिल 76 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। संभल हिंसा के लिए गठित एसआईटी टीमों और संभल सदर कोतवाली पुलिस और नखासा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से कई अन्य उपद्रवियों की पहचान की थी।
बताने वाले को मिलेगा ईनाम
पुलिस टीम की तरफ से पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की फोटो के जरिए पहचान बताने वालों को इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फोटो सार्वजनिक किए जाने को लेकर एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
Also Read: प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ स्नान को आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल