Sambhal Violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Sambhal Violence Update: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। ऐसे में हिंसा भड़काने के आरोप में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेट सोहेल इकबाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित ढंग से हिंसा को भड़काया। इसके लिए बर्क ने मस्जिद के बाहर भीड़ को इकठ्ठा किया और फिर उसे उकसाया।

बता दें कि जिला अदालत के आदेश के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम चल रहा था। सर्वे के दौरान अचानक भारी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई।

जिले में हिंसा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। यहां मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस लगाई गई है। इसके अलावा जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इस मामले में अबतक 21 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कई अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

तो वहीं अबतक हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के तौर पर हुई हैं। जिन्हें रात में ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Also Read: ‘मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान’, जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.