Sambhal violence: माता प्रसाद पांडे ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- कानून नहीं मानती है भाजपा
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। अब इसके बाद इस हिंसा पर सियासत जोरों पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर ले लिया।
प्रेस वार्ता में सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने पर भी अपनी बात रखी। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि संभल हिंसा पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने निष्पक्ष जांच होने का भरोसा दिया है। आज समाजवादी पार्टी के लोग मौके पर जाने वाले थे। लेकिन, हमें तीन दिन बाद जाने के लिए बोला गया है। उन्होंने कहा कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट का पालन नहीं हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि घटना के दिन सपा सांसद जियाउर्हमान संभल में नहीं थे। फिर भी उनपर दंगा भड़काने को लेकर एफआईआर क्यों दर्ज की गई। भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है। पुलिस अपने बचाव के लिए कुछ भी बयान दे रही है। इस सरकार को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है।
Also Read: UP News: सोफा बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, तीन कर्मचारी जिंदा जले