Sambhal Violence: न्यायिक आयोग की 3 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम का गठन हुआ था। इसी सिलसिले में आज तीन सदस्यीय टीम संभल में जांच के लिए पहुंच गई। इस दौरान प्रशासन ने मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

संभल हिंसा की जांच के लिए गठित 3 सदस्यीय न्यायिक जांच समिति पर मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा जांच समिति अपना काम करेगी, वही तय करेगी कि क्या करना है। हमें बस उनकी सहायता करनी है। जांच समिति के अनुरूप ही हम व्यवस्थाएं करेंगे। संभल की स्थिति पर निगरानी की जा रही है।

न्यायिक आयोग की टीम में ये लोग होंगे शामिल

संभल हिंसा की जांच के लिए शासन ने रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को संभल ट्रायल कोर्ट से कहा कि शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में तब तक आगे न बढ़ा जाए। जब तक मस्जिद कमेटी द्वारा सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ दायर याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में सूचीबद्ध नहीं हो जाती।

गौरतलब है कि जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने के दावे से संबंधित वाद पर कोर्ट ने सर्वे के निर्देश दिए थे। कोर्ट कमिश्नर की टीम ने 19 नवंबर को पहला और 24 नवंबर को दूसरी बार जामा मस्जिद का सर्वे किया था। 24 नवंबर रविवार को सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें चार लोगों के जान चली गई थी।

Also Read: UP News: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की गाड़ी एक्सीडेंट, 3 जवान घायल, टला बड़ा हादसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.