Sambhal Masjid Survey: हिंसक बवाल में दो की मौत, 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, फोर्स तैनात

Sambhal Masjid Survey: यूपी के संभल में जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे को लेकर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर आज पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर दिया। घटना में दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

रविवार को हुए हिंसक बवाल के बाद शहर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज मौके पर पहुंच गए हैं। इस बवाल पर डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस हिंसक बवाल पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि ये पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है। उपद्रवी पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। कई पुलिस की गाड़ियों को प्लानिंग के तहत ही फूंका गया है।

उपद्रवियों के खिलाफ लगेगा रासुका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंगाइयों के खिलाफ रासुका (NSA) लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तो वहीं इस पूरे मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर घटना है। मस्जिद का सर्वे पहले ही हो चुका था लेकिन जानबूझकर सुबह फिर से सर्वे टीम को भेजा गया। ताकि माहौल खराब हो सके और चुनावी मुद्दों पर चर्चा न हो पाए। सूचना है कि कई लोग घायल हो गए हैं और एक युवक की जान चली गई है।

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जब मस्जिद का सर्वे पहले ही किया जा चुका था तो सरकार को फिर से इसकी क्या जरूरत पड़ी। वह भी बिना किसी तैयारी। अखिलेश ने इस घटना को बीजेपी सरकार और प्रशासन की साजिश करार दिया। कहा कि जो कुछ भी हुआ वह प्रशासन की तरफ से जानबूझकर किया गया ताकि चुनावों में हो रही धांधली और व्यापारी मामलों पर कोई चर्चा न हो सके। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर हिंसा को बढ़ावा दिया ताकि राजनीतिक मुद्दों पर किसी प्रकार की बात न हो सके।

Also Read: UP By Elections : जाने कैसे, 60% मुस्लिम वोटर्स वाली यूपी की कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने डेढ़ लाख वोटों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.