Sambhal News: हिंसा भड़काने में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार, SIT जांच के बाद उठाया कदम

Sandesh Wahak Digital Desk: संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए रविवार को हिरासत में लिया गया।
संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि अली से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि पिछले वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए थे।
न्यायिक जांच आयोग ने दर्ज किए थे बयान
जफर अली एडवोकेट के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि उनके भाई को न्यायिक जांच आयोग के सामने सोमवार को अपने बयान दर्ज कराने थे।
इसलिए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की है। कहा कि उनके भाई ने आयोग को बताया था कि गोली पुलिस ने चलाई थी और इसी में पांच लोगों की जान गई थी। यही बयान दर्ज कराने के लिए वह जाते उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
कहा कि उनके भाई द्वारा जेल में रहकर भी यही बयान दर्ज कराया जाएगा। मालूम हो जफर अली एडवोकेट और पुलिस अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। जामा मस्जिद कमेटी सदर ने 24 नवंबर को हुए बवाल में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया था।
Also Read: रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर सियासी संग्राम, अखिलेश यादव ने भाजपा को दी चेतावनी